logo

रावणा राजपूत समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मूल सिंह गहलोत भाजपा में शामिल

पूर्व केंद्रीय केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी एवं बिलाड़ा भाजपा विधायक अर्जुन लाल जी गर्ग ने रावणा राजपूत समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मूल सिंह गहलोत को भाजपा ज्वाइन करवाई ,मूल सिंह गहलोत जो पिछले 10 वर्षों से पाली जिला के जिला अध्यक्ष हैं और प्रखर वक्ता है,जिन्होंने सम्माज उत्थान के लिए कई बड़े बड़े कार्यक्रम किए राजस्थान के कई जिलों में भी सामाजिक पकड़ रखते हैं ,कांग्रेस में जिला कांग्रेस के महामंत्री भी रह चुके हैं ,कार्यक्रम के बाद जोधपुर में आशिंद भाजपा विधायक जबरसिंह जी ने भी मूलसिंह से मुलाकात कर बधाई दी ,,बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रावणा राजपूत समाज ने रणसी गांव में एक कार्यक्रम रखा जिसमें पूरे समाज ने एकता के साथ मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को इस बार फिर लोकसभा चुनाव में पीपी चौधरी को समर्थन दिया इस कार्यक्रम में समाज ने पांच सूत्री मांगे का मांग पत्र पी पी चौधरी साहब को दिया जिसमें हाइपा हीरो मेजर दलपत सिंह जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए रावणा राजपूत समाज को एक ही नाम से जाना जाए ऐसा राजस्व विभाग से आदेश निकाला जाए ,छोटे चुनावो में रावणा राजपूत समाज के हक के आधार पर राजनीतिक नेतृत्व दिया जाए ,मूल ओबीसी में जोड़ा जाए ,भाजपा संगठन में भी भागीदारी दी जाए,

विधायक अर्जुन लाल जी गर्ग ने कहा
यह रावणा राजपूत कोम बहादुर कोम है इनमें नेतृत्व की क्षमता भी है और जो चुनाव से पहले समर्थन देते हैं और मुझे भी समर्थन दिया और जीताया और निश्चित रूप से इस समाज की मांगे पूरी करने की कोशिश करूंगा,

सांसद पीपी चौधरी ने कहा
जितने के बाद तो सभी माला साफा लेकर सम्मान करते है जो समाज पहले समर्थन दे देते है उनका तो में हमेशा ऋणी रहूंगा ओर आस्वस्थ किया की सरकार के सामने जो भी मांगे हैं उनकी अंशुशा करूंगा और पुर जोर आपके समाज के समर्थन में खड़ा रहूंगा
यह भी रहे मौजूद बिलाड़ा प्रधान प्रतिनिधि, बिलाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष ,अवसर पर रणसी गांव अध्यक्ष डूंगर सिंह जी ,पंचायत समिति सदस्य लाल सिंह , सत्यनारायण सिंह ,पाली जिला कार्यवाहक अध्यक्ष परमेंद्र सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह भाटी, प्रदेश कमेटी सेअनिल सिंह बडगूजर, दाऊ सिंह जोधपुर,शिवदानसिंह, ब्यावर शहर अध्यक्ष देवी सिंह सांखला, पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह जी सोलंकी, जेतारण पूर्व तहसील अध्यक्ष जयसिंह ,बाड़मेर पूर्व जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल पहाड़सिंह कुंडल, विक्रम सिंह देबावास, राजू सिंह पाली, भवानी सिंह पाली, जबर सिंह पाल, मांगू सिंह,श्यामसिंह,करण सिंह,इन्द्र सिंह,कालूसिंह,श्रवणसिंह, समाज के पदाधिकारी एव समाज बन्दू मौजूद रहे

10
502 views